बादशाह ने ऑडी Q8 कार खरीदी है | इस गाड़ी की कीमत 1.23 करोड़ रुपए हैं | उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है | तस्वीरें शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा है, ‘डायनेमिक, स्पोर्टी, वर्सेटाइल यह गाड़ी मेरी तरह है | मैं ऑडी q8 के साथ अपनी जर्नी को शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं | धन्यवाद ऑडी |’ इसके साथ उन्हें गाड़ी के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है | बादशाह काफी खुश नजर आ रहे हैं | बादशाह ने इस अवसर पर जैकेट और ब्लैक कलर की पेंट पहन रखी है और वह गाड़ी पर हाथ रखकर खड़े नजर आ रहे हैं | बादशाह को कई लोगों ने गाड़ी खरीदने पर बधाई दी है | एक फैन ने लिखा है, ‘लेमो, बेंज, रॉयल्स और आपकी Q8 क्या कलेक्शन है आपके पास | वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘क्रेडिटेबल सर, वैसे आप कितनी गाड़ियां लोगे |’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘मेरे पास भी यही गाड़ी है, यही कलर है, सब कुछ ऐसा ही है | आपको पसंद आएगी |’