84
भागलपुर | जिले के कहलगांव के गंगा में नहाने के दौरान दो बच्ची की डूबने से मौत हो गई ! बताया गया कि एक बच्चा को किसी तरह बचाया गया। बच्ची की मां भी गंगा में ही स्नान कर रही थी ,साथ में 2 बच्ची भी स्नान कर रही थी कि स्नान करने के दौरान ही 2 बच्ची डूब गई ! गोताखोरों द्वारा शव को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन आज देर शाम तक शव नहीं मिला ! इस संबंध में पूछे जाने पर कहलगांव सीओ रामावतार यादव ने आज देर शाम बताया कि, कल एसडीआरएफ की टीम को भेजकर शव बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। दोनों बच्ची की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।