ईट भट्ठा नांदघाट में कार्यरत श्रमिक परिवार के बच्चों के लिए संचालित हो रहा है स्कूल

by sadmin

कलेक्टर ने की बच्चों से आत्मीय मुलाकात
बेमेतरा. ईट भट्ठा में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण स्तर में प्रभावी गुणवत्ता स्तर में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज सवेरे तहसील मुख्यालय नांदघाट का दौरा कर श्रमिक परिवारों के बच्चों से आत्मीय मुलाकात की और उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। जिलाधीश बच्चों के बीच लगभग डेढ़ घण्टा का समय व्यतीत किया। ईट भट्ठा के पास ही एक अस्थाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 33 बच्चे पढ़ रहे हैं। बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया गया और उन्हे फल/बिस्किट भी वितरित किए। आंगनबाड़ी केन्द्र नांदघाट के सहयोग से श्रमिक परिवार के बच्चों को पोषण आहार भी दिया जा रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो सके। बच्चों से अंग्रेजी वर्णमाला, छत्तीसगढ़ी गीत एवं कविता सुनकर बहुत ही प्रसन्न हुए और प्रत्येक बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए सेब, केला एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया, सभी बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए। बच्चों की प्रतिभा को देखकर कलेक्टर काफी प्रभावित हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषण आहार के अंतर्गत दाल चांवल एवं सोया बड़ी की सब्जी परोसा गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, तहसीलदार नांदघाट प्रकाशचंद्र साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ एल.एन. बांधे, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नांदघाट शिल्पा तिवारी, पर्यवेक्षक श्रीमती रानू मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमेरिका साहू, समाजसेवी लाला कटारे, ईंट भट्ठा मालिक किशनलाल भगतानी, महेश भगतानी, हिमांशु भगतानी, मैनेजर कुमार निषाद, शिक्षक गुपेश्वर निषाद, संकुल समन्वयक नांदघाट मनरखन साहू, संकुल समन्वयक मगरघटा रामकुमार वर्मा, उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment