शादी के बाद एक साथ नजर आए आलिया-रणबीर कपूर

by sadmin

आलिया-रणबीर कपूर शादी के बाद अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग की वजह से दोनों हनीमून के लिए भी बाहर नहीं गए। ऐसे में दोनों के फैन्स इनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। बीती शाम शादी के बाद पहली बार रणबीर-आलिया साथ में नजर आए। आलिया-रणबीर शूट खत्म करके लौट रहे थे और आलिया ने पति रणबीर के साथ ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग की। रणबीर ने ब्लैक टी-शर्ट और लोअर पहना हुआ था। तो वहीं आलिया ने ब्लैक शर्ट के साथ जैगिन्स कैरी की हुई थी। दोनों स्टार्स कैजुअल लुक में अच्छे दिख रहे थे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के तीन पार्ट आएंगे। पहला पार्ट इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगा तो बाकी बाद में आएंगे। रणबीर-आलिया की साथ में ये पहली फिल्म होगी। इसमें कपल के अलावा अमिताभ बच्चन, नागुर्जन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में होंगे। फिल्म का पहला गाना ‘केसरिया’ रिलीज हो चुका है, जो कि हिट हो गया है।

 

Related Articles

Leave a Comment