कलेक्ट्रेट एवं निगम कार्यालयों में आधार सेवा केंद्र शनिवार को भी खुलेंगे

by sadmin

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश, जनदर्शन में नागरिकों ने दिया था आवेदन, यदि शनिवार को भी आधार सेवा केंद्र खुले तो मिलेगी सुविधा

दुर्ग. कलेक्ट्रेट एवं निगम कार्यालयों में आधार सेवा केंद्र शनिवार को भी खुल सकेंगे। जनदर्शन में इस सुविधा की माँग नागरिकों ने की थी। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में आज अधिकारियों को निर्देश दिये। शनिवार को भी आधार सेवा केंद्र खुलने से आधार केंद्रों में नागरिकों की भीड़ छंटेगी। कलेक्टर ने आज समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं पर क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, आयुक्त भिलाई श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लोड शेडिंग की स्थिति नहीं होनी चाहिए- कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में कहीं भी लोड शेडिंग की स्थिति नहीं बननी चाहिए। साथ ही उन्होंने बारिश पूर्व सभी मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व विद्युत उपकरणों से संबंधित सारे कार्य पूरे कर लें। उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली की मुकम्मल व्यवस्था सबसे जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतत विद्युत आपूर्ति पर लगातार नजर रखें।

सत्र आरंभ होने से पूर्व समाप्त करें इंग्लिश मीडियम स्कूलों का काम- कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों के निर्माणाधीन भवनों का काम 15 जून से पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सत्र आरंभ होने के पूर्व सभी स्कूलों का काम पूरा होने से विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्व सभी निर्माण कार्य पूरा कर लें। उन्होंने ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के कार्यों की भी समीक्षा की तथा तेजी से इन्हें पूरा करने निर्देश दिये।

नगरीय निकायों में क्लस्टरवार लगेंगे शिविर- कलेक्टर ने नगरीय निकायों में क्लस्टरवार जनसमस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्लस्टरवार शिविर लगाने से नागरिकों की परेशानियों का मौके पर ही निदान संभव हो सकेगा। इसके साथ ही ऐसे शिविर लगाने से वार्ड की प्रमुख नागरिक जरूरतों के संबंध में भी जानकारी मिलेगी। इसके आधार पर विकास के लिए योजना बनाई जा सकेगी। कलेक्टर ने छावनी एरिया में पट्टा वितरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की तथा तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से लोगों को घर पहुंच सेवाएं दी जा रही हैं। इसका बेहतरीन कार्यान्वयन करें ताकि लोग बिना समय गंवाये अपना काम कर सकें।

राजस्व मामलों के तेजी से निपटारे की करें मानिटरिंग- कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामले समय पर हल करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एसडीएम तहसीलों में प्रकरण के निराकरण की स्थिति पर निरंतर नजर रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में देखें कि स्थानीय अमला किस तरह से लोगों को सेवाएं दे रहा है। जितनी बेहतर मानिटरिंग होगी, लोगों के कार्य उतने ही शीघ्रता से संपादित हो सकेंगे।

 

Related Articles

Leave a Comment