दबाव व प्रभाव की राजनीति से पत्रकारिता को नुक्सान – विजय बघेल

by sadmin

 मनाया गया प्रभात टीवी न्यूज चैनल का तीसरा स्थापना दिवस
सांसद, विधायक सहित प्रबुद्ध जनों ने दी शुभकामनाएं
भिलाई. प्रभात टीवी न्यूज चैनल का तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए दबाव व प्रभाव की राजनीति को पत्रकारिता के लिए नुकसानप्रद बताया। कार्यक्रम में सांसद के अलावा वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन सहित प्रबुद्ध जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रभात टीवी न्यूज चैनल के हेड रमेश भगत व उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रभात टीवी न्यूज चैनल के स्थापना दिवस का आयोजन सेक्टर 4 स्थित सेल एससी एसटी फेडरेशन के कार्यालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन ने की। विशेष अतिथि के रूप में रिसाली नगर निगम सभापति केशव बंछोर, सेल एससी एसटी फेडरेशन के चेयरमेन सुनील रामटेके, वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय, दुर्ग जिला भाजपा मीडिया प्रभारी के. एस. चौहान, जोन अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश चौधरी तथा भिलाई-दुर्ग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खोजी पत्रकारिता के जनक सौरभ शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार बिरादरी और गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता में व्यवसायिकता को महत्व मिलने से पत्रकारों के समक्ष नई चुनौतियां आ रही है। इससे पत्रकारों को दबाव और प्रभाव की राजनीति का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कहीं कहीं पर पत्रकारों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस स्थिति में स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने वालों को ही समाज के लिए अच्छा करने का मौका मिल पा रहा है। उन्होंने प्रभात टीवी न्यूज चैनल के हेड रमेश भगत से अपने 22 साल पुराने संबंधों को याद करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके संघर्ष और जीवटता को प्रेरणास्पद बताया।
विधायक विद्या रतन भसीन ने कहा कि पत्रकार रमेश भगत के संघर्षों को उन्होंने नजदीक से देखा है। छत्तीसगढ़ प्रभात के रूप साप्ताहिक अखबार का अनवरत संपादन और प्रकाशन करने में सफल रहने के बाद प्रभात टीवी न्यूज चैनल का सफल संचालन कर रमेश भगत ने भिलाई-दुर्ग की पत्रकारिता में अहम योगदान दिया है। इसके लिए उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम को केशव बंछोर, प्रभुनाथ मिश्रा, सुनील रामटेके, राकेश पाण्डेय, के.एस. चौहान,सौरभ शर्मा व राजेश चौधरी ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में प्रभात टीवी न्यूज चैनल के हेड रमेश भगत ने अब तक के संघर्ष और उतार चढ़ाव की सिलसिलेवार जानकारी दी। प्रभात टीवी न्यूज चैनल की ओर से सभी अतिथियों को चैनलहेड रमेश भगत और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के महासचिव खिलावन सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने रायपुर के शौरभ शर्मा, एवं प्रभात टीवी के पाटन.से राजकुमार सिंह, बेमेतरा से लाला सिंह ठाकुर, राजनांदगांव से अंकालू साहू भिलाई से योगेश वर्मा,दुर्ग से बिना दुबे कुम्हारी से खिलेश साहू पत्रकारों का भी अतिथियों के माध्यम से सम्मान किया गया।‌ इस मौके पर शहर के  गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न समाज के और संगठन के प्रमुख बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन वी सी शेखर और आभार प्रदर्शन योगेश वर्मा ने किया

Related Articles

Leave a Comment