एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में हर दिन शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स हर दिन अपना कोई राज बताते हैं, जिसे सुनकर बाकि लोग हैरान रह जाते हैं। पिछले दिनों सेलेब फैशन डिजाइनर साइशा शिंदे ने अपना सेक्स सीक्रेट सबके सामने बताया था। उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ संबंध बनाने को लेकर बात बताई थी, जिसके बारे में उन्हें बाद में हैरान करने वाला सच पता चला था। अब साइशा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ थ्रपल रिलेशनशिप में थीं।
रिलेशनशिप को लेकर खोले राज
पायल रोहतगी से बात करते हुए साइशा शिंदे ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने पांच सीक्रेट्स बताए है और आखिरी वाला ये है कि मैं थ्रपल में थी। मैं एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थी और मैं रानी थी। दोनों मुझे खुद से ज्यादा प्यार करते थे।’
साइशा बनकर नहीं किया एक्सप्लोर
साइशा आगे कहती हैं, ‘ये रिलेशनशिप मेरे साइशा बनने से पहले था।कंगना रनौत के शो लॉक अप का फिनाले जल्द ही होने वाला है। ऐसे में हर दिन शो मजेदार हो रहा है। अब साइशा शिंदे ने अपना एक और पर्सनल सीक्रेट बताया है। उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासे किए हैं।
एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में हर दिन शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स हर दिन अपना कोई राज बताते हैं, जिसे सुनकर बाकि लोग हैरान रह जाते हैं। पिछले दिनों सेलेब फैशन डिजाइनर साइशा शिंदे ने अपना सेक्स सीक्रेट सबके सामने बताया था। उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ संबंध बनाने को लेकर बात बताई थी, जिसके बारे में उन्हें बाद में हैरान करने वाला सच पता चला था। अब साइशा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ थ्रपल रिलेशनशिप में थीं।
पायल रोहतगी से बात करते हुए साइशा शिंदे ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने पांच सीक्रेट्स बताए है और आखिरी वाला ये है कि मैं थ्रपल में थी। मैं एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थी और मैं रानी थी। दोनों मुझे खुद से ज्यादा प्यार करते थे।’
साइशा आगे कहती हैं, ‘ये रिलेशनशिप मेरे साइशा बनने से पहले था। मेरे साइशा बनने के बाद मैंने ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया। इसके बाद काफी उलझनें थी, जैसे कि मैं कैसे लोगों के सामने जाउंगी। बिना मेकअप के लोग मुझे पसंद करेंगे या नहीं।’