72
एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। यह फिल्म 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।इसकी कहानी फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने मिलकर लिखी है। भूषण कुमार और मुराद खैतानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं इस फिल्म की कहानी ‘भूल भुलैया’ से बिल्कुल अलग बताई जा रही है।