करीना कपूर खान OTT पर डेब्यू करने के लिए तैयार

by sadmin

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म में करीना कपूर के साथ एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा साथ नजर आएंगे।  जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की किताब ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर ये फिल्म आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। फिल्म का पहला शेड्यूल दार्जिलिंग में शूट होगा और दूसरा मुंबई में मई के आखिर में शूट किया जायेगा। डायरेक्टर बारिश के मौसम से पहले ही मुंबई में शूटिंग खत्म करना चाहते हैं। महबूब स्टूडियो में शूटिंग के लिए सेट तैयार किया जायेगा। फिल्म का नाम अब तक तय नहीं हुआ है और इसकी कहानी मर्डर मिस्ट्री बेस्ड होगी। ये अगले साल मार्च में रिलीज की जाएगी करीना कपूर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में होंगे। फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रिमेक है। आमिर खान के साथ करीना की ये तीसरी फिल्म होगी। इसके पहले दोनों 3 ईडियट, तलाश में साथ काम कर चुके हैं। 

Related Articles

Leave a Comment