मंत्री डॉ. टेकाम ने वाड्रफनगर में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की
रायपुर.स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज बलरामपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय वाड्रफनगर में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने समीक्षा बैठक में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अधोसंरचना उन्नयन की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षकीय स्टाफ, अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या तथा संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकीय एवं अशिक्षकीय रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। वन विभाग के अंतर्गत ब्लॉकवार एवं विधानसभावार पौधा वितरण, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी ली। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान राशन कार्ड, राशन वितरण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा बैंक द्वारा किसानों को किये गये भुगतान आदि के संबंध में चर्चा करते हुए भुगतान हेतु शेष रह गये किसानों की राशि शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत सिंचाई क्षमता, भौतिक प्रगति आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री डॉ. टेकाम ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण, मनरेगा की मूलभूत जानकारी, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में कराये जा रहे सामूहिक कार्य, ग्रामीण अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्य, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, वर्मी और सुपर कम्पोस्ट विक्रय की स्थिति की प्रगति तथा स्वावलंबी गौठान के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना, घुरवा कार्यक्रम के प्रगति तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज भण्डारण, वितरण की जानकारी, खरीफ वर्ष 2022-23, खरीफ वर्ष 2022 उर्वरक लक्ष्य, भण्डारण, समितिवार वितरण, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव युवा मितान क्लब की विधानसभावार जानकारी, चिटफंड कम्पनियों में निवेशकों के धन वापसी हेतु की कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन में सम्मलित कार्यों की जानकारी ली तथा स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिये।मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार के तहत् जारी वनाधिकार पत्र, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाओं की सामान्य जानकारी, विधानसभावार सामाजिक सहायता पेंशन हितग्रहियों की संख्यात्मक जानकारी, योजना की जानकारी तथा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन हितग्राहियों की जानकारी एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पण्डो बाहुल्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने, नये ट्रॉसफार्मर स्थापित करने तथा दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य में प्रगति होने पर विद्युत विभाग की अधिकारियों की सराहना की। बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार, वनमण्डाधिकारी विवेकानन्द झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल कुमार महाराणा सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।