84
अजय देवगन ने कहा, ‘दृश्यम 2 इस साल के आखिरी तक आ सकती है। हमने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन फिल्म का कोर और इसका मेजर एस्सेंस हमने सेम रखा है।’ बता दें कि साल 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ साल 2013 में रिलीज हुई सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म का रीमेक थी जिसे इसी टाइटल के साथ रिलीज किया गया था। इसी इंटरव्यू में अजय देवगन ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हावी होने के सवाल पर भी जवाब दिया।
अजय देवगन ने कहा, ‘कुछ वक्त पहले यही बात हॉलीवुड के बारे में भी कही गई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। तो इस तरह की बातें कही जाती रहेंगी, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड आगे भी बेहतर करता रहेगा। इससे भी ज्यादा जरूरी बात ये है कि हमें अपनी फिल्मों को अलग-अलग रीजन के नजरिए से देखना बंद करना होगा। हमें उन्हें बस भारतीय फिल्मों के दृष्टिकोण से देखना चाहिए।’