मशहूर रैपर मैक मिलर की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई थी

by sadmin

मशहूर अमेरिकी रैपर मैक मिलर अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2018 में उनकी मौत हो गई थी। अचानक सामने आई उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। अमेरिकी रैपर ड्रग्स के आदि थे और यह बात किसी से भी छिपी नहीं थी। उन्होंने कई बार इस बात का खुलासा किया था कि वह मादक पदार्थों का सेवन करते हैं।उनकी मौत के चार साल बाद अब इस केस में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। मैक के ड्रग्स सप्लायर रीविस ने माना है कि उसने रैपर को ड्रग्स सप्लाई किए थे। रीविस के वकील ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि मैक मिलर को उनके क्लाइंट ने भारी मात्रा में ड्रग्स दिए थे, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि इससे रैपर की मौत हो जाएगी। वकील के मुताबिक, रिवीस को यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि जो ड्रग्स वह मैक को दे रहा है उसमें फैंटेनाइल की मात्रा है।

Related Articles

Leave a Comment