भिलाई। भट्ठी थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन मोबाइल लूट की वारदात हुई है। अज्ञात आरोपितों ने इस बार एक छात्र से मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया।मजेदार बात ये है कि भट्ठी पुलिस ने पहले की तरह ही अपराधियों से प्रेम दिखाते हुए लूट के बजाए चोरी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि लगातार दूसरे दिन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।पुलिस ने बताया कि इस बार बदमाशों ने सेक्टर-4 निवासी हिमांशु राय (18) से सोमवार को दिन में लूटपाट की घटना हुई है। शिकायतकर्ता सोमवार की दोपहर में सुपेला गया था। वहां से वो गैरेज रोड होते हुए वापस अपने घर लौट रहा था। जेपी चौक पार करने के बाद वो सेक्टर-4 की ओर बढ़ रहा था।इसी दौरान सेक्टर-1 की तरफ से सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक सीजी-07 बीवाय 3393 में सवार दो युवक आए और उससे बिना कारण के विवाद करने लगे। इसके बाद एक आरोपित ने शिकायत कर्ता से मारपीट कर उसके जेब से मोबाइल लूट लिया और वहां से फरार हो गए।इसके एक दिन पहले भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका कंपनी के अधीन इंजीनियर का काम करने वाले एक आशीष नाम के युवक से सेक्टर-1 में पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास इसी तरह से लूट हुई थी। तीन आरोपितों ने उसे रास्ते में रोका था और उसका मोबाइल लूटकर रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गए थे।