सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 214 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 56,677 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 57 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी लेते हुए 17,016 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। बाजार खुलने के साथ लगभग 1458 शेयरों में तेजी आई, 512 शेयरों में गिरावट आई और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल थे, वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, एचयूएल और एचडीएफसी लाइफ इस सूची में रहे। इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में तेज गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 703 अंक या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 56,463 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 215 अंक या 1.25 फीसदी फिसलकर 16,958 के स्तर पर बंद हुआ था।
65
previous post