152
नए वित्त वर्ष के शुरुआती महीने में एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 20 अप्रैल 2022 यानी आज से प्रभावी हैं।सामान्य नागरिकों को बैंक 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50% ब्याज दे रहा है। वहीं, 30 दिन से 90 दिन के एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है। नई दरों के अनुसार एचडीएफसी बैंक 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड डिपाॅजिट पर 3.50 ब्याज दे रहा है। बैंक सामान्य नागरिकों को अधिकतम 5.60% ब्याज दे रहा है।
7 से 29 दिन की एफडी पर – 2.50%
61 से 90 दिन की एफडी पर – 3%
91 से 6 महीने की एफडी पर – 3.5%
6 से 9 महीने की एफडी पर – 4.4%
1 साल – 5.10%
1 से 2 साल तक के एफडी पर – 5.10%
2 से 3 साल तक के एफडी पर- 5.20%
3 से 5 साल तक के एफडी पर- 5.45%
5 से 10 साल तक के एफडी पर- 5.60%