नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर एक फर्नीचर निर्माण फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1.16 बजे घटना की सूचना मिली। पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर बाजार 1/38 में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, “अभी तक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।” जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने स्थिति का आकलन किया, जिसके बाद दमकल विभाग ने सात और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। एक अन्य अधिकारी ने कहा, “फिलहाल दमकल की 22 गाड़ियां आग पर काबू पा रही हैं।” यह घटना दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में आग लगने के दो दिन बाद की है। उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।