केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एएनआइ के अनुसार शाह के समक्ष दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की ओर से अब तक की गई जांच-पड़ताल से संबंधित एक रिपोर्ट भी पेश की गई। इसके बाद गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से बात भी की। शनिवार को हिंसा भड़कने के बाद से शाह और अस्थाना के बीच यह दूसरी बातचीत है। शनिवार को शाह ने अस्थाना के साथ-साथ विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से भी बात की थी।उधर, जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सोमवार को उस समय हालात एक बार फिर बिगड़ते दिखे, जब गोली चलाने के आरोपित 28 वर्षीय यूनुस को पकड़ने गई पुलिस टीम पर छतों से पथराव हो गया। इसमें इंस्पेक्टर सत्येंद्र के पैर में चोट लगी है। दोपहर बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। यह वही सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस है, जिसका पथराव के दौरान पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह नीला कुर्ता पहने बेखौफ होकर फायरिंग करता दिख रहा है। उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार दो-तीन पत्थर फेंके गए थे। स्थिति को पुलिस ने तुरंत काबू में करते हुए मौके से एक शख्स को हिरासत में ले लिया। उस वक्त सोनू घर पर नहीं मिला था। जहांगीरपुरी के सी-ब्लाक का रहने वाला सोनू इलाके के बदमाश सलीम उर्फ चिकना का भाई बताया जा रहा है। सलीम रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
65
previous post