मेट्रो सिटी की तर्ज पर लगेंगे यूनीपोल

by sadmin

भिलाई। मेट्रो सिटी की तर्ज पर भिलाई में यूनीपोल लगेगा। इसके लिए बेतरतीब ढंग से लगे होर्डिंग से हटाया जा रहा है। लगातार तीन दिन से भिलाई निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।होर्डिंग के लिए नियुक्त एजेंसियों को कई बार नोटिस देकर होर्डिंग हटाने के लिए कहा गया था, परंतु दिखावा मात्र की कार्रवाई करने के कारण नगर निगम ने पूरे शहर से अवैध होर्डिंग को हटाने का फैसला लिया है।शहर की सुंदरता के मद्देनजर अवैध होर्डिंग को हटाने का काम प्रत्येक जोन क्षेत्र में किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर नेशनल हाइवे से लगे हुए सर्विस रोड के समीप के होर्डिंग को हटाया जा रहा है।
बेतरतीब तरीके से लगे होर्डिंग दिखने में भी भद्दे नजर आते थे, एकरुपता नहीं होने के कारण शहर की सुंदरता को भी प्रभावित कर रहा था। वहीं महापौर नीरज पाल के निर्देश पर अब शहर में एकरुपता दिखने वाले यूनीपोल का कांसेप्ट लाया जाएगा। इसके लिए महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में महापौर की परिषद ने यूनीपोल लगाने के कार्य पर मुहर लगा दी थी। बहुत जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment