दुर्ग। सेठ रतनचंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग में सप्ताहिक सेमिनार एम काम छठवा गु्रप के चतुर्थ सेमेस्टर व द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी ने आयोजित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में समारल योगा एकेडमी के डायरेक्टर पंकज यादव जो सहा. प्राध्यापक योगा विभाग में पदस्थ थे ने अपनी उपस्थिति कायम की। विशेष अतिथि कालेज के पा्रचार्य डॉ. जी.एन. करहरे उपस्थित रहे। श्री यादव ने बताया कि योगा से शारीरिक शक्ति ही नहीं मानसिक शक्ति में भी काफी ऊर्जा आती है। विद्यार्थी जीवन में ब्रम्हचार्य का पालन कर संकल्प शक्ति बढ़ती है, जिससे किसी भी कार्य में निर्णय लेना सरल हो जाता है। डॉ. जी.एन. करहरे ने बताया कि रोज सुबह योग करने से व सात्विक भाजन का आहार करने से उम्र में काफी बढ़ोत्तरी होती है। हनुमान जयंती के पावन पर्व की खुशी में महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में मिठाई बांटकर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि योगा से व्यक्तित्व विकास कैसे संभव हो, इसके बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किए। पुरे कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक पवनदीप कौर के मार्गदशन में हुआ। छठवां गु्रप के शालिनी, उत्कर्ष, आभा विकास, देवेन्द्र ,दक्षणा, अभिषेक आदि उपस्थित थे।
96