रुस-यूक्रेन जंग से सच साबित होती दिख रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

by sadmin

लंदन। बुल्गारिया की दृष्टिहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपने जीवन में कई भविष्यवाणियां कीं है। जिसमें कुछ वास्तव में सच साबित हुईं। अब जैसा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला जारी रखकर परमाणु युद्ध की धमकी दी है, तब उन्हें लेकर भी रहस्यवादी भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी सामने आई है। दावा किया जा रहा है, कि बाबा वेंगा ने कहा था कि ‘सभी पिघलेंगे जैसे कि बर्फ, केवल एक ही अछूता रहेगा-व्लादिमीर की महिमा, रूस की महिमा।रूस को कोई नहीं रोक सकता। वह रास्ते से सब कुछ हटकर जगत का स्वामी बनेगा। बाबा वेंगा ने अपने जीवन के दौरान रूस के लिए एक शानदार भविष्य की भविष्यवाणी की थी।बुल्गारियाई महिला ने भविष्यवाणी की थी कि रूस दुनिया की एकमात्र महाशक्ति होगा। महिला ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल और तीसरे विश्व युद्ध के बारे में भी एक भविष्यवाणी की थी।ये भविष्यवाणी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि रूसी मीडिया में पहले ही परमाणु युद्ध की चेतावनी दी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पॉलींस्की ने पश्चिमी देशों के लिए एक परेशान करने वाली धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर नाटो रूस पर हमला या उकसाने की कार्रवाई करता है,तब हम भी एक परमाणु शक्ति हैं। पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने भी कहा था कि रूसी राष्ट्रपति अस्तित्व के खतरे को देखते हुए परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकते हैं।

वांगेलिया गुश्टेरोवा या बाबा वेंगा दुर्घटना में बच्चपन में ही अंधी हो गईं थीं। फिलहाल उन्होंने दावा किया कि उसे दूरदर्शिता की शक्ति का उपहार मिला था और उसने सैकड़ों भविष्यवाणियां कीं। बाबा वेंगा ने एक दशक पहले कुर्स्क पनडुब्बी के डूबने की भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद वह भविष्यवक्ता के रूप में प्रमुखता से उभरकर सामने आईं।1980 में उन्होंने भविष्यवाणी की कि अगस्त 1999 में कुर्स्क पानी से ढक जाएगा और पूरी दुनिया इसपर दुखी होगी। वास्तव में कुर्स्क एक साल बाद अगस्त 2000 में डूब गया। जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गए। 1989 में बाबा वेंगा ने कहा था कि अमेरिकी भाई स्टील के पक्षियों द्वारा हमला किए जाने के बाद गिर जाएंगे। ये भविष्यवाणी 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के हमले से जुड़ी है। जब यात्री विमानों को अगवा करके वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारतों को उड़ाया गया था।

Related Articles

Leave a Comment