यश की फिल्म ‘KGF 2’ ओटीटी पर होगी रिलीज

by sadmin
Spread the love

यश की फिल्म KGF Chapter 2 सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म को लोग ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इस फिल्म को देखने का लोगों में इतना क्रेज है कि थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं। इसी बीच  KGF 2 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की चर्चा चल रही है।

KGF का पहला पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब इसी ओटीटी पर केजीएफ चैप्टर 2 भी रिलीज किया जायेगा। जी हां, फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही केजीएफ 2 ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को टीवी पर भी रिलीज किया जायेगा। फिल्म के सैटेलाइट्स राइट्स ‘जी’ को बेच दिए गए हैं। फिल्म का टीवी प्रीमियर जी तमिल, तेलुगु और केरलम पर होगा। वही इसका हिंदी वर्जन सोनी मैक्स पर रिलीज किया जायेगा। अभी से ही विज्ञापनों के लिए स्लॉट बुकिंग की जाने लगी है। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए करीब 61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी धूम मची हुई है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!