एलन मस्क ने ट्विटर को 3.2 लाख करोड़ रुपए में खरीदने का दिया ऑफर

by sadmin
Spread the love

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया है। इसके लिए मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार है। मस्क के ऑफर पर ट्विटर ने कहा, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी और सभी ट्विटर स्टॉकहोल्डर्स के हित में फैसला लेने के लिए टेस्ला चीफ के नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट का मूल्यांकन करेंगे।’ बोर्ड जल्द ही मस्क के ऑफर पर चर्चा के लिए मीटिंग कर सकता है।

एलन मस्क ने कहा, ‘मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मुझे विश्वास है कि इसमें दुनिया भर में फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है, और मेरा मानना ​​​​है कि फ्री स्पीच एक फंक्शनिंग डेमोक्रेसी के लिए सामाजिक अनिवार्यता है। हालांकि, अपने निवेश के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि वर्तमान स्वरूप में कंपनी न तो पनपेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक प्राइवेट कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।

इस वजह से मैं ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54% प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। वहीं ये मेरे निवेश की सार्वजनिक घोषणा से एक दिन पहले की तुलना में 38% का प्रीमियम है। मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी। ट्विटर में असाधारण क्षमता है। मैं इसे अनलॉक कर दूंगा।’ टॉप लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा टॉप पर हैं और मस्क 8वें स्थान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिस्ट में टेस्ला के CEO के ठीक नीचे हैं।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!