यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्माताओं ने फिल्म की शुरुआत साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को विशेष श्रद्धांजलि देकर की। निर्माताओं के इस एक कदम की हर ओर सराहना हो रही है। फैंस ट्विटर पर निर्माताओं की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं पुनीत राजकुमार को याद कर भावुक हो गए हैं।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शुरुआत ही दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के फोटोज के साथ हुई। विशेष धन्यवाद खंड में पुनीत राजकुमार की बचपन से लेकर आखिरी तक के फोटो दिखाए गए और साथ में लिखा गया कि हम आपको तब तक याद करेंगे, जब तक आपको दोबारा नहीं देख लेते। एक ट्विटर यूजर ने अभिनेता के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए थिएटर से तस्वीर साझा की है।
बता दें कि पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस वक्त वह 46 साल के था। उनके निधन से परिवार, दोस्तों, फैंस और पूरी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था। इस साल उनकी आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।