भारतीय हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी के खिलाफ अपने अनुभव और घरेलू हालात के चलते मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत के अभी दस मैचों में 21 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मजबूत जर्मनी से चार अंक आगे चल रही है जिसके आठ मैचों में 17 अंक हैं।
भारतीय हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी के खिलाफ अपने अनुभव और घरेलू हालात के चलते मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत के अभी दस मैचों में 21 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मजबूत जर्मनी से चार अंक आगे चल रही है जिसके आठ मैचों में 17 अंक हैं। दो चरण के पहले मुकाबले में बृहस्पतिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी के खिलाफ बड़ी दावेदार नजर आ रही है।
जर्मनी की 22 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो सीनियर स्तर पर पदार्पण कर रहे हैं। दूसरा मैच शुक्रवार 15 अप्रैल को खेला जाएगा। जर्मनी की टीम आगामी ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है। इसके अलावा एक अन्य कारण यह भी है कि उसके कई सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्लब के मैचों में भी व्यस्त हैं।