शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान बीजेपी को ‘खामोश करने की तैयारी हो गई

by sadmin

नई दिल्ली ।  पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट उपचुनाव चल रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा को हराने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने चक्रव्यूह रचा है। हालांकि सवाल ये है कि शॉटगन आसनसोल लोकसभा सीट पर फंसेंगे या जीतकर संसद पहुंचेंगे। आसनसोल सीट झारखंड की धनबाद जिले की सीमा से लगी हुई है। यहां पर हिंदी भाषी मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं। इसी को देखते हुए टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। आसनसोल लोकसभा सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रहे बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। मैं कोई जीत हार की बात नहीं करुंगा। आज मैं कहूंगा सिर्फ लोकतंत्र की जीत हो, लोग अच्छी तादात में बहार आएं और वोट दें। वोट देके अपना मनपसंद नेता चुनें। किस लिए, ताकि समाज में सुख, शांति, तरक्की, प्रगति हो, सद्भावना हो, विकास हो, उसके लिए अपना नेता चुनें। वोट ज़रूर दें। ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में दें, यही हमारी कामना है। यह कहानी आप मुझसे पूछ रही हैं, सही आदमी से नहीं पूछ रही हैं। यह सब चीज़ का जवाब देने के लिए और नेता होते हैं, प्रशाशन है, सरकार है, केंद्रीय एजेंसियां हैं। मैं तो अभी आया हूं। शायद सवाल आपका सही हो सकता है, लेकिन मैं आपके सामने सही व्यक्ति नहीं हूं।

Related Articles

Leave a Comment