PM मोदी : शिक्षा, पोषण व आरोग्य क्षेत्र में गुजरात के हर समाज की रही भूमिका

by sadmin
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के अदालज में अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को हिंदी और गुजराती दोनों ही भाषा में संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन व जन औषधि केंद्र का भी उल्लेख किया और बताया कि जो दवाएं 100 रुपये में हमें खरीदना पड़ता है वह इन केंद्रों में दस-पंद्रह रुपये में मिल जाता है। उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्र सरकार ने जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की जो सुविधा शुरू की है, उस अभियान को आपके ये प्रयास और बल देने वाले हैं। इन सभी प्रयासों और सेवाभाव के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘शिक्षा, पोषण और आरोग्य के क्षेत्र में गुजरात का स्वभाव रहा है कि अपनी शक्ति के अनुसार हर समाज कुछ न कुछ सामाजिक दायित्व निभाता है और इसमें पाटीदार समाज कभी पीछे नहीं रहता है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा व पोषण के लिए गुजरात में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने जन आरोग्य धाम का भी जिक्र किया और इससे होने वाले लाभ की गिनती कराई और कहा, ‘गुजरात की आम जनता को इससे काफी फायदा होगा।’

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!