उपराष्ट्रपति आज दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे

by sadmin
Spread the love

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु 9 अप्रैल को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक संयुक्त समारोह में 44 प्रतिष्ठित कलाकारों (4 फेलो और 40 पुरस्कार विजेताओं) को वर्ष 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप एवं संगीत नाटक पुरस्कार और वर्ष 2021 के लिए ललित कला अकादमी की 3 फेलोशिप तथा 20 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2018 के लिए प्रदर्शन कला (परफार्मिंग आर्ट) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 4 फेलो – जाकिर हुसैन, जतिन गोस्वामी, डॉ. सोनल मानसिंह और थिरुविदैमरुदुर कुप्पिया कल्याणसुंदरम का चयन किया है। ललित कला अकादमी ने तीन उत्कृष्ट कलाकारों -हिम्मत शाह, ज्योति भट्ट और श्याम शर्मा को प्रतिष्ठित फैलोशिप से सम्मानित किया है।

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कलाकारों के साथ-साथ इससे जुड़े शिक्षकों एवं विद्वानों को भारत गणराज्य द्वारा प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय सम्मान हैं। इन पुरस्कारों के विजेताओं का चयन संगीत नाटक अकादमी की सामान्य परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, थिएटर से जुड़े कलाकार एवं इन विषयों के विद्वान और भारत सरकार, राज्य सरकारों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!