136
गोंडवाना भवन के एग्जीबिशन में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सेल्फी जोन,जमकर पब्लिक का रिस्पॉन्स,सेल्फी लेने लोगो की उमड़ी भीड़
दुर्ग। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुर्ग को देश मे नंबर वन स्थान पर लाने विधायक अरुण वोरा ,महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशानुसार एवं आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में अभियान सतत जारी है ।इस कड़ी मे ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही द्वारा एक नवाचारी पहल ” स्वच्छता सेल्फी जोन ” बनाया गया है। लोग वहां पहुँचकर सेल्फी ले रहे है। दुर्ग गौरव पथ गोंडवाना भवन परिसर में जहां इंडियन लाइफ स्टाइल एक्सपो लगा है उसके प्रवेश द्वार पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुर्ग को नंबर वन बनाने विभिन्न गतिविधियों को दर्शाता हुआ विशाल फ्लेक्स लगाए गए हैं । है सबने ठाना है , दुर्ग को स्वच्छ नंबर वन बनाना है । धर्माचार्य भी दे रहे हैं दिव्य ज्ञान , सफल बनाओ दुर्ग का स्वच्छता अभियान । स्वच्छता ल अपनाबो जी ,दुर्ग ल नंबर वन बनाबो जी ।हमारा लक्ष्य , दुर्ग हो सबसे स्वच्छ । नारी शक्ति ने ठाना है ,दुर्ग को नंबर वन बनाना है । स्वच्छता की राह पर चल रहा है दुर्ग शहर । आदि नारों से सुसज्जित एवम दुर्ग के स्वच्छता अभियान को दर्शाते चित्र सहित आकर्षक फ्लेक्स लोगों को सहज ही आकर्षित कर रहा है । प्रतिदिन एक्सपो एग्जीबिशन में आने वाले लोग सेल्फी जोन में आते हैं पढ़ते हैं चित्रों को देखते है अपनी सेल्फी लेते हैं । ब्रांड एंबेसेडर डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्रही शाम को उपस्थित होकर लोगो को विस्तृत में स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हैं तथा अभियान से जुड़कर दुर्ग को स्वच्छता में नंबर वन बनाने आव्हान करते हैं ।सेल्फी जोन लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं