‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ और ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी शानदार फिल्मों को निर्माण करने वाले नीरज पांडे की फिल्म ऑपरेशन रोमियो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रोमांस और सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में एक पुलिस अधिकारी अपने पद का दुर्उपयोग कर यंग कपल को डराते और उसका यूज करता हुआ दिख रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत एक इंवेस्टिगेशन से होती है, जिसमें एक व्यक्ति पूछ रहा है कि कार में क्या हुआ था। इसके बाद ट्रेलर में एक यंग कपल रोमांटिक अंदाज में दिख रहा है। लेकिन अगले ही पल उसका सामने एक पुलिस अधिकारी से होता, जो उनका यूज करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद सिद्धांत गुप्ता उस पुलिस अधिकारी के परिवार को टारगेट करता है।
ऑपरेशन रोमियो की कहानी पुलिस के दुर्व्यहार से यंग कपल्स के सामने आने वाली आंशकाओं को दिखा गया है, जिसका बदला लेने के लिए लोगों किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये सस्पेंस थ्रिलर मूवी अनुराज मनोहर के जीवन पर आधारित सच्ची घटना से प्रेरित है।