राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत के साथ आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज किया है। पूर्व चैंपियन ने संजू सैमसन की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 61 रन से जीत हासिल की। राजस्थान ने इस मैच में हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में प्रभाव छोड़ा। राजस्थान ने सबसे पहले सैमसन के अर्धशतक और हेटमायर-पडीक्कल की तूफानी पारी के दम पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टीम ने चहल, बोल्ट और प्रसिद्ध की धारदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स को 149 रन पर ही रोक दिया।
संगकारा ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को वार्न की याद दिलाते हुए फ्रेंचाइजी की कैप गर्व के साथ पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आप सभी वार्न की तरह ही अलग हैं। इसलिए आज जब अब यह कैप पहनें तो वार्न के लिए, अपने लिए और फ्रेंचाइजी के लिए पहनें।