बीजेपी को सिर्फ ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है: सीएम भगवंत मान

by sadmin

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है। पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला एक कायराना हरकत है। अब यह साफ हो चुका है कि बीजेपी को सिर्फ ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े, पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।’’ आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘भाजपा ने पंजाब में बड़े-बड़े नेता उतारे, मगर बहुत करारी हार हुई। अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक बहुमत मिला। अब केजरीवाल जी को अपने रास्ते से हटाना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस चुपचाप देखती रही और मुख्यमंत्री निवास पर दिन-दहाड़े हमला हो रहा है।

वहीं, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शॉकिंग! जब बीजेपी कार्यकर्ता और नेता, सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हंगामा कर रहे थे तो, दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी? क्या उन्हें अमित शाह जी के कार्यालय से बीजेपी के गुंडों का समर्थन करने का आदेश मिला था?’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि क्या भाजपा अरविंद केजरीवाल की पंजाब की जीत से इतना से इतना घबरा गई है कि वो दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर उन पर हमला करवा रही है? आज अरविंद केजरीवाल जी देश में भाजपा के विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं, तो क्या अमित शाह उनको मरवाना चाहते हैं?’’

Related Articles

Leave a Comment