गरीबों के लिए देगा त्योहार भत्ता श्रीलंका सरकार

by sadmin
Spread the love

कोलंबो | श्रीलंका सरकार ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर कम आय वाले परिवारों को दो महीने के लिए 5,000 एलकेआर (17 डॉलर) का भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा मंत्री गामिनी लोकुगे ने मीडिया को बताया कि सरकार ने भत्ता प्राप्त करने के लिए लगभग 31 लाख निम्न-आय वाले परिवारों की पहचान की है, जो आगामी सिंहाला और तमिल नव वर्ष के लिए एक बोनस के समान है। मंत्री ने कहा कि सरकार के पास भत्ता प्रदान करने के लिए आवश्यक फंड है। सरकार भत्ते पर 30.1 अरब एलकेआर खर्च करेगी।

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!