इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का चौथा मैच काफी रोमांचक था। गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। इस दौरान स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक भी मौजूद थीं। नताशा पूरे मैच के दौरान पति की टीम गुजरात टाइटन्स को चीयर करती दिखीं। इस दौरान जब डेविड मिलर 21 गेंद पर 30 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हुए तो नताशा के चेहरे पर गुस्सा और निराशा साफ झलक रही थी।
नताशा के रिऐक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। इस मैच में हार्दिक जहां गुजरात टाइटन्स की अगुवाई कर रहे थे, वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायन्ट्स की ओर से खेल रहे थे। क्रुणाल ने जब हार्दिक का विकेट अपने नाम किया, तब नताशा के चेहरे पर कोई भाव ही नहीं था।