जंग के बीच समझौता के लिए तैयार हुआ यूक्रेन

by sadmin

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 33वां दिन था। एक महीने से भी अधिक समय बाद यूक्रेन के रवैये में नरमी देखने को मिली है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन तटस्थता की घोषणा करने और देश के बागी हुए पूर्वी इलाकों पर समझौता करने को तैयार है।  उन्होंने यह घोषणा रूस और यूक्रेन के बीच मंगलवार को युद्ध रोकने लिए होने वाली अगले दौर की बातचीत से पहले की। हालांकि, जेलेंस्की ने दोहराया कि केवल रूसी नेता से आमने सामने की बातचीत से ही युद्ध समाप्त हो सकता है।

इस बीच रूसी वार्ताकार इस्तांबुल पहुंच गए हैं। यूक्रेन से अगली दौर की वार्ता करने के लिए रूसी प्रतिनिधि सोमवार को इस्तांबुल पहुंच गए। तुर्की की मीडिया ने यह जानकारी दी। तुर्की की निजी संवाद एजेंसी डीएचए ने बताया कि रूसी सरकार का विमान सोमवार को इस्तांबुल हवाई अड्डे पर उतरा। दोनों पक्षों का मंगलवार और बुधवार को वार्ता करने का कार्यक्रम है।

Related Articles

Leave a Comment