सक्ती के अधिवक्ताओं को कानूनी काम काज के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी- डॉ चरणदास महंत

by sadmin

सक्ती के अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जांजगीर चांपा . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सक्ती का जिला बनने का सपना पूरा हुआ हर काम में नीव का पत्थर लगाने वाला शिखर तक नहीं पहुंच पाता, जिला बनाने का सपना पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत, भवानी लाल वर्मा, वेद वर्मा ने देखा था, जो अब साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि सक्ती में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मेरी धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत प्रयासरत  हैं। उम्मीद है आने वाले समय में सक्ती को मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने  सक्ती के अधिवक्ताओं के लिए भवन और फर्नीचर के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, दादू जयसवाल को स्टीमेट बनाकर देने कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सक्ती के अधिवक्ताओं को उनके काम काज के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नवगठित जिला सक्ती  अवश्य बनेगा। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिले के संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सक्ती क्षेत्र के लिए कोई आपत्ति लंबित नहीं है।  उन्होंने कहा कि बजट में चारों जिले के लिए पद आबंटित कर दिए गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि आने वाले में बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के कर कमलों से नवीन जिला सक्ती का उद्घाटन संपन्न होगा।जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह न्यायालय परिसर में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,  अध्यक्षता राजस्व आपदा प्रबंधन, पुर्नवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नोवेल कुमार वर्मा, सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया शैलेन्द्र दुबे, विधायक केशव चन्द्रा, अति विशिष्ट अतिथि गीता नेवारे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश , यशवंत कुमार सारथी विशेष न्यायाधीश,  राजेश्वरी सुर्यवंशी  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सक्ती भारती कुलदीप जी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सक्ती गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर फूल माला एवं दीप प्रज्वलित कर  किया।  सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को गीता नेवारे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे, उपाध्यक्ष अलका जायसवाल एवं मुन्ना लाल पटेल, सचिव उदय वर्मा सह सचिव रतन कसेर, कोषाधक्ष महेश, सांस्कृतिक सचिव कमलेश चौबे, ग्रंथपाल चंद्र कुमार भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री सत्येंद्र नाथ सोनी, परमानंद गबेल, उमा वर्मा, राजेंद्र प्रसाद पटेल, प्रेम लाल पटेल, अर्जुन राठौर ने पद एवं गोपनीयता की ने शपथ ली। कार्यक्रम को माननीय न्यायाधीशों ने संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Comment