यूपी में बीजेपी की जीत पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- कोई नहीं तोड़ सकता योगी-मोदी की जोड़ी

by sadmin
Spread the love

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता। हाल ही में यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली जीत के संदर्भ में उन्होंने ये बात की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यूपी की जनता के अलावा बड़ी संख्या में उत्तर भारतीयों ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई जो गुजरात में बसे हुए हैं। वड़ोद के ओलपड़ तुगलक में समस्त पाटिदार आरोग्य ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे किरन मेडिकल कॉलेज की आधारशिला कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। आनंदीबेन पटेल ने कहा- दोस्तों हमने यूपी में सरकार बना ली। मोदी-योगी की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता। यूपी में मिली जीत के लिए कई लोगों ने बीजेपी को सपोर्ट किया। कई लोग बीजेपी का प्रचार करने सूरत से यूपी गए। यूपी में 35 साल बाद कोई पार्टी दोबारा जीतकर आई है। उन्होंने आगे कहा कि आपको हमें बधाई देनी चाहिए। इस जीत में उत्तर भारतीयों का बहुत बड़ा हाथ है जिन्होंने गुजरात में रहकर बीजेपी को सपोर्ट किया. गौरतलब है कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर यूपी में दोबारा सरकार बनाई है। बीजेपी ने अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि अपना दल (एस) ने 18 सीटें जीती। यूपी में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी का पूरा जोर अब गुजरात चुनावों पर है। पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात में बीजेपी की पकड़ हमेशा से मजबूत मानी जाता है लेकिन राजनीति में निश्चित तौर पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं। राजनीति में चमत्कार होते रहते हैं, इसका ताजा उदाहरण आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली के बाद पंजाब में भी सरकार बना ली है और अब गुजरात चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!