बलरामपुर.शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में 24 मार्च से 06 अप्रैल तक जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 24 से 26 मार्च तक ग्रामीणों से विभिन्न विभागों को कुल 1354 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1273 मांग एवं 81 शिकायत के थे। शिविर स्थल पर कुल 401 मांग तथा 17 शिकायत के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया। शेष लंबित आवेदनों को समय-सीमा देकर संबंधित विभाग को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिये गये।उक्त अवधि में आयोजित समाधान शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 348 जाति प्रमाण पत्र, 90 किसान किताब, 238 वनाधिकार पत्रों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 338 मच्छरदानी 231 आयुष्मान कार्ड, 53 हेल्थ कार्ड, 17 एमसीपी कार्ड तथा 01 हितग्राही को सड़क दुर्घटना राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार पशुधन विकास विभाग द्वारा 140 हितग्राहियों को मिनरल मिक्सर, 20 हितग्राहियों को सिरप, श्रम विभाग द्वारा 20 श्रम कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 188 हितग्राहियों को मक्का बीज तथा 246 कृषकों को कीटनाशक दवा, पंचायत विभाग द्वारा 580 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 8 हितग्राहियों को गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, 376 हितग्राहियों को राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 दिव्यांगजनो को ट्रायसायकिल, 64 को छड़ी, 11 को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा 106 को एलईडी बल्ब, वन विभाग द्वारा 410 को फलदार वृक्ष व 6 हितग्राहियों को फसल नुकसान की राशि, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 85 हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र, उद्यानिकी विभाग द्वारा 231 लोगों को बीज वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा 9 लोगों को जाल एवं आईस बॉक्स, पंचायत विभाग द्वारा 87 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 38 हितग्राहियों का आधार कार्ड तथा शिक्षा विभाग द्वारा 74 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत् सायकल का वितरण किया गया।समाधान शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1062 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 944 लोगों को दवाईयों का वितरण एवं 296 आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को वितरण किया गया। इसी प्रकार 96 श्रमिकों का श्रम कार्ड, 58 हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाया गया तथा बैंक सखी द्वारा शिविर स्थल पर 129 लोगों से पैसों का लेन-देन किया गया।
107