विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचा है। कमाई के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ उन फिल्मों में शामिल है जिसने रिलीज होते ही अपने शानदार कलेक्शंस से हर किसी को हैरान किया। साथ क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया। लेकिन अब इसकी कमाई में गिरवाट होती नजर आ रही है। अब तक हर दिन शानदार कमाई करने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को ‘बाहुबली’ फेम एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से कॉम्पटीशन मिल रहा है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कर जानीकारी दी है कि ‘आरआरआर’ की वजह से ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर फर्क पड़ा है। फिल्म ने शुक्रवार को जहा 4.50 करोड़ की कमाई की थी। वही अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘आरआरआर’ की वजह से ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर फर्क पड़ा है। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 211.83 करोड़ हो गई है।
130
previous post