भाजपा का आरोप ……ममता में कोई ममता नहीं, नाम बदलकर निर्मम बनर्जी कर देना चाहिए

by sadmin
Spread the love

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई आठ लोगों की हत्या को ‘नाजी यातना शिविर’ जैसा करार देकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधकर कहा कि उन्होंने कोई ‘ममता’ नहीं दिखाई वह ‘निर्मम’ हैं।

भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने झुलसे हुए शवों की कथित तस्वीरें दिखाकर कहा कि यह पश्चिम बंगाल में ‘मानवता की मौत को दर्शाता है। उन्होंने शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का संदर्भ दिया, जिसमें दावा किया गया है कि जिंदा जलाए जाने से पहले सभी व्यक्तियों को बुरी तरह पीटा गया था।

पात्रा ने आरोप लगाया, पूरी घटना नाजी यातना शिविर जैसी है। यह एक राजनीतिक दल द्वारा बदले की कार्रवाई के तहत की गई हत्या है। अपना राजनीतिक हित साधने के लिए उन्होंने महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी।’ यह  दावा करते हुए कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा राज्य में भाजपा के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक हत्याओं और प्रतिशोध की बंगाल फाइल्स (द कश्मीर फाइल्स फिल्म की तर्ज पर) है।

ममता बनर्जी कोई ममता नहीं दिखा रही हैं, वह निर्मम व्यवहार कर रही हैं। हमें उनका नाम बदलकर निर्मम बनर्जी कर देना चाहिए क्योंकि उनमें तनिक भी ममता नहीं है। पात्रा ने ममता के बीरभूम दौरे पर तंज करते हुए कहा, ‘‘100 लोगों की हत्या कर ममता हज पर जा रही हैं।”

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!