मोतीलाल ओसवाल ने 3 योजनाओं में SIP रोका

by sadmin
Spread the love

म्यूचुअल फंड  में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट को. लिमिटेड  ने तीन अंतर्राष्ट्रीय योजनाओं में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमें प्लान को रोक दिया है. फंड हाउस ने कहा, 1 अप्रैल 2022 से एसएंडपी 500 इंडेक्स फंड , एमएससीआई ईएएफई टॉप 100 सिलेक्ट इंडेक्स फंड  और नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड  में एसआई  और सिस्टमेटिक ट्रांसफर प्लान  को रोक दिया गया है.

एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने उद्योग के हिसाब से ओवरसीज इन्वेस्टमेंट एक्सपोजर पर लिमिट के कारण फैसला लिया है. फंड हाउस ने कहा, 1 अप्रैल से यह फैसला इन तीन स्कीम्स के रिडीम्पशन, स्विच आउट, सिस्टमेटिक विड्रॉल व ट्रांसफर पर लागू नहीं होगा.

 

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!