LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी पर, सुरजेवाला बोले- जनता को नहीं चाहिए PM मोदी के अच्छे दिन

by sadmin
Spread the love

कांग्रेस  ने एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला  ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि बीजेपी  देश में सबसे बड़ी महंगाई लेकर आई है. उन्होंने कहा कि अब जनता कह रही है कि पीएम मोदी के अच्छे दिन उन्हें नहीं चाहिए.
सुरजेवाला ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘महा-महंगाई- बीजेपी लाई. अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी. दिल्ली और मुंबई में इसकी कीम 949.50 रुपये• लखनऊ में 987.50 रुपये• कोलकाता में 976 रुपये• चेन्नई में 965.50 रुपये है. लोग कह रहे हैं कि कोई वो सच्चे-सस्ते दिन लोटा दे. क्योंकि उन्हें पीएम मोदी जी के अच्छे दिन नहीं चाहिए.’ गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!