लाइटक्वाइन की कीमत में आज फिर आई गिरावट

by sadmin
Spread the love

दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी में जमकर निवेश हो रहा है। 2021 की शुरुआत में लाइटक्वाइन 184.92 डॉलर (9,306.75 रुपये) पर था। इसके बाद इस डिजिटल करेंसी की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि, कुछ दिनों से इसके भाव में कमी आई है। सोमवार को भी लाइटक्वाइन की कीमत में गिरावट दर्ज की गई और इसका दाम 0.03 फीसदी कम हो गया। इस तरह से लाइटक्वाइन की कीमत 2.81 रुपये की कमी आई है। इस गिरावट के साथ इसका भाव टूटकर 8,678 रुपये पर आ गया। इस कीमत पर इस डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी कम होकर 590.6 अरब रुपये पर आ गया है।
डिजिटल करेंसी की कीमत में अभी गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन Coin Price Forecast के मुताबिक, 2022 की पहली छमाही में यह 419 डॉलर पर पहुंच सकता है। वहीं 2022 के अंत तक यह 40,275 रुपये पर पहुंच सकता है, जो मौजूदा कीमत से काफी ऊपर है।, 2024 के अंत में यह 289 डॉलर (21,675 रुपये) का होगा। यह अधिकतम 361 डॉलर यानी 27,075 रुपये पर जा सकता है और इसकी न्यूनतम कीमत 246 डॉलर हो सकती है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!