त्योहार की छुट्टी के बाद आज से फिर शुरू टीकाकारण

by sadmin
Spread the love

रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए छत्‍तीसगढ़ में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तीन दिन बंद होने के बाद आज रविवार से फिर शुरू हो गया है। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में अब तक 12 से 14 वर्ष के 8,000 से अधिक बच्चों को कोरोना टीका लगा है। बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कार्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है। वर्ष 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं। 12 से 12 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकारण के लिए जिला अस्पताल पंडरी और मेडिकल कालेज में केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 15 वर्ष के बाद के सभी लोगों का टीकाकारण प्रत्येक केंद्र में हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 से अधिक आयु के 1 करोड़ 96 लाख से अधिक लोगों का टीकाकारण किए जाने का लक्ष्य है। इसमें 100 फीसद पहला टीकाकरण, 85 फीसद लोगों को दोनों टीके लगाए गए हैं। इसी तरह 15 से 18 आयु वर्ग के 16 लाख 39 हज़ार से अधिक का टीकाकारण किया जाना है। इसमें से 68 फीसद को पहला टीका और 46 फीसद को दोनों टीके लगे हैं। राज्य में अब तक 3 करोड़ 88 लाख से अधिक टीकाकारण किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!