परिवहन विभाग द्वारा बकाया वसूली के लिए सघन अभियान : एक दिन में ही 54 लाख रु. से अधिक की टैक्स वसूली

by sadmin
Spread the love

रायपुर.छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए इन दिनों सघन अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी तहत परिवहन अमले द्वारा आज 15 मार्च को प्रदेशभर में अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां एक ही दिन में 54 लाख 51 हजार 911 रुपये की बकाया टैक्स वसूली हुई तो वहीं रायपुर जिले में परिवहन विभाग की ओर से 19 वाहनों की कुर्की की कार्रवाई भी की गई।परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए 15 मार्च को चलाए गए सघन अभियान के दौरान 20 मालवाहक एवं 01 (एक) यात्री वाहन की जप्ती की कार्रवाई की गई। इनमें अंबिकापुर में एक, जगदलपुर में दो, राजनांदगांव में दो, कबीरधाम में चार, कांकेर में पांच, बेमेतरा में दो, जांजगीर में दो, बालोद में एक एवं बीजापुर में दो वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों का कुल 13 लाख 64 हजार 200 रुपये टैक्स की राशि बकाया है। वहीं कबीरधाम जिले में छह और कांकेर जिले में पांच वाहनों कुल 11 वाहनों की जप्ती पेंडिंग है। जबकि परिवहन विभाग के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत 15 मालवाहक वाहन एवं दो यात्री वाहनों से कुल 16 लाख 87 हजार 956 रुपये बतौर टैक्स प्राप्त हुए।उड़नदस्ता कार्यवाही में आज रायपुर जिले में 17 वाहनों की चालानी कार्यवाही में 12 लाख 53 हजार 444 रुपये, दुर्ग जिले में सात वाहनों से सात लाख एक हजार 956 रुपये, बिलासपुर में 10 वाहनों से तीन लाख 10 हजार 24 रुपये, कोरबा में तीन वाहनों से तीन लाख 85 हजार 546 रुपये, रायगढ़ में तीन वाहनों से चार लाख 74 हजार 503 रुपये, अंबिकापुर में दो वाहन से दो लाख 88 हजार 58 रुपये एवं जदगलपुर में चार वाहनों से तीन लाख 50 हजार 426 रुपये की टैक्स वसूली हुई। इस तरह आज ऑनलाइन टैक्स माध्यम से कुल 46 वाहनों से 37 लाख 63 हजार 955 रुपये की राशि प्राप्त की गई।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!