जम्मू-कश्मीर हेलीकॉप्टर क्रैश : दो पायलटों की सुरक्षा को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं

by sadmin

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर बीएसएफ के एक बीमार जवान को एयरलिफ्ट करने गया था। हालांकि, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलटों की सुरक्षा के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि जब हेलीकॉप्टर बर्फीले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उसमें एक पायलट और एक सह-पायलट सवार थे। उन्होंने बताया, “अभी भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए या दुर्घटना में हताहत हुए।” अधिकारी ने कहा, “बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और इलाके में भारी बर्फबारी होने के कारण बचावकर्मी अभी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।”

Related Articles

Leave a Comment