फिल्म निर्देशक पुनीत मल्होत्रा से फुट मसाज कराती नजर आईं फराह खान

by sadmin
Spread the love

फिल्म निर्माता और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने काम के साथ मजेदार अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर बॉसी अंदाज में लोगों की टांग खींचती नजर आती हैं। फराह खान एक वीडियो युवा फिल्म निर्माता पुनीत मल्होत्रा के साथ ऐसे ही बॉस वाले अंदाज में मस्ती करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किए हैं। जहां एक वीडियो में पुनीत फराह को पैर की मालिश करते हुए देखा जा सकता है, तो वहीं दूसरे वीडियो में वह फराह को केक परोस रहे हैं। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से दो वीडियो शेयर की हैं। जिसमें से एक में देखा जा सकता है कि फराह खान, पुनीत मल्होत्रा से पैरों की मसाज करवाती नजर आ रही हैं। एक दूसरी वीडियो में वह फराह की केक देते हैं, तो वह उनके ऊपर चम्मच फेंक देती हैं क्योंकि वह गलती से उसे केक खाने के लिए कांटे वाला चम्मच देना भूल जाते हैं। जब फराह चम्मच फेंकती हैं तो वीडियो के बैकग्राउंड में ‘छन से जो टूटे कोई सपना’ गाना भी बजते सुनाई दे रहा है। फराह खान और पुनीत मल्होत्रा की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और कई अन्य यूजर्स भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फराह खान करण जौहर के साथ अपने फनी वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं। वे अक्सर वीडियो में एक दूसरे का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो पुनीत का आखिरी निर्देशन 2019 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 थी। हुमा कुरैशी ने ये वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखें हैं। जहां एक वीडियो में उन्होंने लिखा, आपका फेवरेट मसाज वाला, तो वहीं दूसरे में उन्होंने लिखा,फराह खान उन्हें शादी के लिए ट्रेनिंग दे रही हैं। लास्ट वीडियो में हुमा ने बताया कि कैसे पुनीत केक देते हुए फोक देना भूल गए और फराह ने नाराज होकर उनपर चम्मच फेंक दिया

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!