आदिवासी क्षेत्रों में योजनाओं की उपलब्धियां दर्ज होंगी

by sadmin
Spread the love

अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

यपुर.आदिवासी क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की उपलब्धियां आदिग्राम पोर्टल में दर्ज होंगी। इसके लिए प्रदेशभर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संचालनालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियावन्यन तथा पारदर्शिता के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आदिग्राम ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आदिग्राम ऑनलाइन पोर्टल के संबंध में भारत सरकार के जनजातीय कार्यमंत्रालय, अधिकारी शामिल हुए। भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री जयंतकुमार तथा सुश्री श्रीतमा गुप्ता भया द्वारा आदिग्राम ऑनलाइन पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल की समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!