छत्तीसगढ़ में लिपि मेश्राम कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पहली युवती बनी

by sadmin
Spread the love

छत्तीसगढ़ जिले के बस्तर जिले की तस्वीर अब हाल के दिनों में बदल रही है | जहां पर प्रदेश के युवा भी काबिलियत से देश दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं | वहीं जिले के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी लिपि मेश्राम ने बेहद ही कम उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता है | ये ग्लैमरस स्टूडियो प्रतियोगिता गोवा में आयोजित हुआ था | वहीं,लिपि मेश्राम बस्तर की पहली कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीतनेवाली युवती बन गई है | लिपि के पिता बीते साल 2009 में लौंहडीगुड़ा में नक्सली हिंसा का शिकार हुए थे |जहां पर घर के सामने नक्सलियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी | पिता के सपने को साकार करने के लिए लिपि मेश्राम ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया | उन्होंने इस प्रतियोगिता में देश भर से आए प्रतिभागियों को मात देते हुए जीत हासिल की |

दरअसल, इस प्रतियोगिता में लिपि ने पूरे देश से आई 30 प्रतिभागियों को हरा कर यह ताज अपने सिर पर लिया है। लिपि ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक बेहतर पद पर आना बेहद जरूरी है | उन्होंने कहा, ‘मेरा भी सपना था और इस सपने को पूरा करने के लिए मैंने बड़ी मेहनत की | बस्तर के एक ग्रामीण इलाके से निकलकर शहरी वातावरण में घुलना-मिलना मेरे लिए मुश्किल था |इस दौरान लिपि ने बताया कि कंपटीशन में 4 राउंड पास करने के बाद गोवा आने का निमंत्रण मिला | गोवा में 4 दिनों तक कई कंपटीशन हुए और एक के बाद एक प्रतिभागी को पछाड़ते हुए मिस इंडिया का खिताब जीता |

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!