ई-वाहनों के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण की वजह से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों की कमाई तेजी से बढ़ी है। जॉय ई-बाइक नाम से ई-दोपहिया वाहन बनाने वाली वार्डविजार्ड फरवरी, 2022 में 4,450 ई-बाइक बेच चुकी है। यह फरवरी, 2021 की तुलना में 1,290 फीसदी ज्यादा है।
महंगाई और कच्चे तेल में तेजी के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम भी अगले तीन साल में 45,000 रुपये तक बढ़ सकते हैं। क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा कि पर्यावरण को बचाने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ने के कारण ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है। सबसे ज्यादा ई-स्कूटरों की मांग में तेजी देखी जा रही है।
ई-स्कूटरों की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ने से 2025 तक इनकी कीमतों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी भरपाई ई-वाहन के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से की जा सकती है। किफायती होने, कई मॉडल की उपलब्धता और घर पर चार्जिंग के आसान विकल्पों के कारण ई-वाहन को बड़े स्तर पर अपनाने का क्रम जारी रहेगा।