बेमेतरा.राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ आज रविवार को ग्राम बीजाभाठ, विकासखण्ड बेमेतरा के पोलियों बूथ में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी के द्वारा बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पुसईया कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार घोष, राज्य सलहाकार श्रीमती दिप्ती चन्द्राकर, कविता चन्द्राकर, आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल, डी.पी.एच.एन.ओ. श्रीमती हिना सिन्हा, कार्यालय सहायक टीकाकरण, श्री देवेन्द्र नामदेव, सेक्टर सुपरवाईजर श्री प्रकाश भारती, आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका, ग्राम की मितानिन, कोटवार, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जनसामान्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम बीजाभाठ के कुल 82 बच्चों को पोलियों की 02 बूंद की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। ग्राम बीजाभाठ में शून्य से 05 वर्ष आयु वर्ग के कुल 276 बच्चे लक्ष्यित है।
जिले में कुल लक्ष्य 96 हजार 676 के विरूध्द शतप्रतिशत बच्चों को पोलियों बूथ में पल्स पोलियों पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में 785 पोलियों बूथ की स्थापना की गई है। जिसमें से जिला मुख्यालय अंतर्गत जिला बेमेतरा नया बस स्टैण्ड, सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा के सामने, जहां आने जाने वाले यात्रीयों को पोलियों की दवा पिलाई जा सके तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं वार्डों में पोलियों बूथ की स्थापना की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिवस गतिविधि में शून्य से 05 वर्ष के बच्चों को बूथ के अंतर्गत पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। द्वितीय और तृतीय दिवस में छुटे हुए बच्चों को घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी और घरो का चिन्हांकन किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि शून्य से 05 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियों की दवा जरूर पिलायें छुटे हुए बच्चों को घर-घर भ्रमण के दौरान पोलियो टीम के सदस्यों द्वारा खुराक पिलाने में मदद जरूर करें।
47